फतेहपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब एवं बाइक किया जब्त

सोमवार को फतेहपुर पुलिस ने 25 बोतल अंग्रेजी शराब एवं एक बाइक को किया जब्त। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एसआई सतीन प्रसाद एवं एसआई मुन्ना कुमार प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी चट्टी गांव के समीप से मेक डॉल ब्रांड के 375 ML का 18 बोतल एवं रॉयल स्टैग ब्रांड के 375ML का 7 बोतल एवं एक बाइक को जब्त कर थाना लाया। मौके पर से शराब तस्कर पुलिस को देखते ही शराब छोड़ कर फरार हो गया ‌शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।