6 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट ने किया रक्तदान

गया । 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र)के निर्देशन पर एनसीसी कंपनी, गया कालेज गया,अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज,एम एस वाई कॉलेज,जीबीएम कॉलेज द्वारा विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कैडेटो ने रक्तदान किया।एएनओ संजय तिवारी द्वारा कैडेटों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया।

रक्तदान करने वालों में कैडेट राहुल कुमार,शिवम कुमार,सुन्दरम सहित विभिन्न कंपनियों के एनसीसी कैडेट शामिल थे।कैडेटो का मनोबल बढाने व रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिये एएनओ संजय तिवारी ने स्वयं रक्तदान किया व सभी से इस मानवीय कार्य में बढ चढकर आगे का आग्रह किया।