सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की विदाई में शिक्षक एवं छात्र हुए भावुक, आखों से बही आंसू

टनकुप्पा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय करियादपुर के प्रधानाध्यापक डा. हीरालाल यादव को सेवानिवृत्ति के बाद समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर एमएलसी जीवन कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम को शुरू किए। मुख्य अतिथि एवं विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. हीरालाल यादव एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक है। सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है। जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी शिक्षको ने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। विद्यालय के शिक्षक विकाश कुमार एवं राजेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक की कमी खलेगी। यह मेरे बड़े भाई के समान अभिभावक तुल्य हैं। बहुत कम समय मे विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुधार दिए। नए भवन हेतु जमीन की चारदीवारी बनवा दिए।सेवानिवृत्त शिक्षक दास एक कर्मठ, मृदुभाषी एवं शिक्षा प्रेमी शिक्षक हैं। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। मौके पर सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक को अंगवस्त्र सहित कई प्रकार के उपहार एवं श्रीमद्भागवद गीता देकर सम्मानित किया गया। विदाई के वक्त शिक्षक एवं छात्रों के आखों से आंसू बह रही थी। भावभीनी विदाई के वक्त सभी की आंखे नम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक केदार प्रसाद यादव एवं संचालन सुनील कुमार सिंह शिक्षक ने किया। मौके पर नागेंद्र यादव, धनंजय मिस्त्री मुखिया, रामजी यादव, रामचंद्र यादव, महेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य एवं शिक्षक उपस्थित हुए।