चरोखरी पंचायत से टेकनारायण यादव वहीं कथौतिया केवाल पंचायत से रामदेव प्रसाद ने जीत दर्ज किया

फतेहपुर प्रखंड के कथौतिया केवाल पंचायत से लगभग 250 वोट से राजदेव प्रसाद उर्फ राजू यादव ने जीत दर्ज किए। वहीं खरोखर पंचायत के पैक्स प्रत्याशी टेकनारायण यादव 34 वोट से जीत दर्ज गए।