62 प्रत्याशियों के किस्मत का आज खुलेगा पिटारा,थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

फतेहपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद 17 पंचायत में पड़े वोटों की गिनती आज ( बुधवार) को होगी। इसके साथ ही फतेहपुर प्रखंड में 17 पंचायतों के कुल 62 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा भी खुल जाएगा। फतेहपुर+2 राम सहाय उच्च विद्यालय में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे से टेबल नंबर एक से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। फतेहपुर प्रखंड के 17 पंचायतों के लिए कुल 12 टेबल लगाए गए हैं।