फाॅरेंसिक टीम ने गिंजोई खुर्द गांव पहुंचकर जांच के लिए ले गया साक्ष्य


फतेहपुर थाना क्षेत्र के गिंजोई खुर्द गांव में करिश्मा की दर्दनाक हत्या मामले की जांच फतेहपुर पुलिस एवं फाॅरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर कमरे से साक्ष्य को एकत्रित किया। फाॅरेंसिक जांच के लिए एकत्रित की गई साक्ष्य को पुलिस साथ ले गई। केस के आइओ सोनू कुमार ने परिजन एवं ग्रामीणों से घटना की जानकारी लिए। मौके पर उपस्थित ग्रामीण एवं परिजनों ने प्रशासन से आरोपि को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का मांग किया।

घटना कैसे हुई थी।

बीते 13 नवम्बर को गांव के रवि साव ने करिश्मा को घर मे घुसकर छेड़छाड़ करते हुए जान मारने का प्रयास किया। इस दौरान रवि करिश्मा की गर्दन को तोड़ दिया। जिससे करिश्मा जिन्दी और मौत का सामना करते हुए 19 नवम्बर की रात दम तोड़ दी। बुधवार की रात करिश्मा की शव को गांव लाकर परिजनों ने दाह संस्कार किया। घटना से आहत परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है। करिश्मा के बड़े भाई दीपक शर्मा ने बताया कि कमजोर एवं गरीब समझकर रवि मेरी बहन के साथ बराबर छेड़छाड़ करते रहता था। इसकी शिकायत रवि के परिवार वालो से किया गया था। लेकिन कभी भी उसे दबाने का प्रयास नहीं किया। जिस निर्दयता के साथ रवि ने मेरी बहन को मौत का नींद सुलाया। उसके बदले न्याय मिलना चाहिए और प्रशासन रवि को कड़ी से कड़ी सजा दे।

स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि करिश्मा हत्या मामले को लेकर फारेंसिक जांच कराई जा रही है। साक्ष्य को इकठ्ठा कर जांच के लिए भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। करिश्मा को न्याय दिलाने में प्रशासन जुटी हुई है।