हैंड इन हैंड इंडिया एवं एच.एम.पी फैमिली के सौजन्य से फतेहपुर प्रखंड के तेलनी ग्राम में आज ग्राम उत्थान कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिणी लोधवे पंचायत मुखिया संजय शर्मा सरपंच महावीर शाव, विकास मित्र सच्चिदानंद, बी.एल.ओ श्रवण कुमार, स्थानीय वार्ड परिषद रामस्वरूप तूरिया के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय महिलाओं द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। सर्वप्रथम हैंड इन इंडिया के महाप्रबंधक रवि रंजन एवं परियोजना प्रबंधक निलेश कुमार द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों, महिलाओं एवं ग्रामीणों का स्वागत किया गया एवं विगत वर्षों में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी । संस्था के महाप्रबंधक रवि रंजन द्वारा सभी ग्रामीणों को संबोधित कर बताया गया कि विगत कई वर्षों से संस्था बिहार के पिछड़े क्षेत्रों में विकास का काम करते आ रही है इसी पहल में आगे बढ़ते हुए संस्था द्वारा ग्राम उत्थान कार्यक्रम का शुभारंभ तेलनी गांव में किया जा रहा है, आने वाले तीस महीना में हम लोग महिला सशक्तिकरण, आजीविका, स्वास्थ्य सेवाएं एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव जैसे कार्य क्रियान्वित करेंगे । कार्यक्रम में ग्राम के दस चयनित कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को संजय शर्मा एवं अन्य अतिथियों के हाथों पोषण पावडर दिया गया, साथ ही साथ संस्था से रवि रंजन, मुखिया संजय शर्मा एवं पंचायती राज के अन्य प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम के एम.ओ.यू प हस्ताक्षर किया गया। मौके संजय शर्मा द्वारा इंडिया के कार्यों की सराहना की गई एवं उन्होंने सभी ग्रामीणों को संबोधित कर बताया कि संस्था इस पहल से आने वाले समय में क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा, जिसमें सभी की भागीदारी की आवश्यकता है। अंत में निलेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की । मौके पर संस्था के गुड्डू कुमार, रितेश कुमार,आनंदी कुमार संतोष सुधा, स्थानीय निवासी गुड़िया देवी, कंचन देवी, राजू कुमार एवं लोग मौजूद रहे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply