Breaking news:- नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज

बेलागंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्ची को जबरन दरिंदों ने खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद सड़क किनारे फेंक दिया। जहां रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों का नजर पड़ा। उसके बाद पहुंचे परिजन एवं पुलिस ने बेहोशी हालत में बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया शुक्रवार को बताया कि परिजन के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है।