आज पूरे बिहार में शिक्षकों की हाजिरी नहीं बनी। एक साथ 5 लाख से अधिक शिक्षक अनुपस्थित हो गए। बिहार के सभी जिलों के शिक्षक अनुपस्थित हो गए।सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन नहीं मिलेगा। ई शिक्षा कोष एप में गड़बड़ी के कारण नहीं बनी हाजिरी। ई शिक्षा कोष एप के जरिये शिक्षकों कि हाजिरी बनती है। शिक्षकों में मामले को लेकर आक्रोश है।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply