पोकलेन एवं कार्यालय जलाने बाले कांड में दो आरोपी गिरफ्ततार,भेजा गया जेल।

परैया थाना के ग्राम लोदीपुर के निवासी सुनील कुमार उर्फ टहल यादव के पुत्र शिवम कुमार नहाय-खाय के दिन मंगलवार को अपनी माता उषा देवी के साथ नदी नहाने गया था जो नदी में डूबने से मौत हो गया था। नदी में डुबने के कारण लोदीपुर के आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा बालू ठीकेदार के तीन पोकलेन एक स्कूटर,एक जेनरेटर एवं कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था। बालू संवेदक के द्वारा परैया थाना में एफ आई आर कइ लोगों के मामला दर्ज किया गया था। जिसका कांड संख्या 393/24 के तहत लोदीपुर निवासी मुंन्द्रिका रविदास के 22 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार एवं मंहगू दास के पुत्र 58 वर्षीय विलास दास को गिरफ्तार कर सोमवार को भेजा गया जेल।