निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करना पहली प्राथमिकता: एसएसपी आशीष कुमार भारती

विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती ने शनिवार की शाम पुलिस अधिकारियों के साथ बेलागंज थाना में समीक्षात्मक बैठक किया। इस दौरान एसएसपी ने उपचुनाव को लेकर अभी तक पुलिस के द्वारा किए गए तैयारी की समीक्षा किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। जिसे लेकर विभिन्न मार्गों चेक पोस्ट लगाकर गुजरने वाले वाहनों को प्रभावी ढंग से जांच, एसएसटी दल की सक्रियता बढ़ाने सहित क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश दिया। मौके पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी, विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रामबचन कुमार,बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार,मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन एवं पाई विगहा थानाध्यक्ष बालेश्वर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।