बिहार के गया जिला के महकार थाना में दर्ज कई मामलों का आरोपी कुंदन कुमार सोमवार को कोर्ट परिसर से फरार हो गया। कुंदन कुमार पर कई आपराधिक मामला दर्ज था महकार थाना में उसके खिलाफ 11 नवंबर 2023 को केस दर्ज हुआ था। उस केस में तीन लोग नामजद थे,जिनमें से कुंदन भी एक था। कुंदन कुछ दिन पहले पुलिस के सामने सरेंडर किया था। सोमवार को उसकी बेल अर्जी पर सिविल जज सीनियर डिवीजन 1 की कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इससे पहले सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसकी बेल अर्जी खारिज कर दी गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कुंदन को जेल भेजने का आदेश भी दे दिया, लेकिन कस्टडी में लेने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि कुंदन मौका देखकर धीरे-धीरे कोर्ट रूम से भाग गया। भागने कि किसी को भनक तक नहीं लगी और वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी है,लेकिन अभी तक पता नहीं चला है। कुंदन कुमार के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Leave a Reply