अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर 10 लाख से उपर का आभूषण किया चोरी


:- पुलिस ने खोजी कुत्ता के सहारे चोरी की घटना को लगा रही पता

टनकुप्पा थाना क्षेत्र के जीयनबीघा गांव में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशो ने हरिओम ज्वेलर्स दुकान का सेटर एवं ताला को तोड़कर दस लाख से अधिक मूल्य का जेवर चोरी कर लिया। लोहे की रड से सेटर को उखाड़कर ताला को तोड़ा। दुकानदार बैजू साव ने बताया कि दीपावली में बिक्री के लिए दुकान में सोना एवं चांदी का जेवर बनाकर रखे थे। इसके अलावे बंधिक का भी समान रखा हुआ था। कूल मिलाकर 10 लाख रुपये से अधिक का जेवर था। चोरी की घटना की जानकारी रविवार की सुबह में हुई जब लोग घर से बाहर निकला तो देखा कि ज्वेलर्स दुकान में लगा सेटर टूटा हुआ है। इसकी सूचना बगल के दुकानदार बैजू साव को दिया। चोरी की जानकारी सुनते ही लोगो की भीड़ जुट गई। बैजू साव दुकान आया और चोरी की घटना को देखा। तत्काल दुकानदार सूचना स्थानीय थाना को दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटना स्थल पर आकर जायजा लेते हुए दुकानदार एवं आस पास के दुकानदारों से पूछताछ किया। पुलिस ने जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता मंगाकर घटना की जांच कराया। कुत्ता दुकान से सूंघकर बगल के गांव त्रिलोकिचक गया। उसके बाद खोजी कुत्ता रुक गया। ज्वेलर्स दुकान से 150 मीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर धान के खेत में ज्वेलर्स का डब्बा आदि फेका हुआ मिला। पुलिस खोजी कुत्ता को लेकर आस पास के गांव बाजार तक गया। लेकिन चोरी का कोई सुराग पता नहीं चल सका है। बैजू साव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व जीवनबीघा गांव में हरिओम नाम से ज्वेलर्स का दुकान खोला था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो का पता लगाया जा रहा है। खोजी कुत्ता के सहारे मामले की जांच कराई जा रही है।