फतेहपुर क्षेत्र संख्या 40 के भूत पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि को पुलिस ने भेजा जेल

फतेहपुर थाने की पुलिस ने गुरीसर्वे गाँव में छापेमारी कर 420 के वारंटी अभियुक्त को गिरफ़्तार कर भेजा जेल। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया की कांड संख्या 213/17 के अभियुक्त बैजनाथ यादव उर्फ बैजु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया‌‌। मिली जनकारी के अनुसार अभियुक्त बैजनाथ यादव क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।इनके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी की गई थी।