गया।कोलकाता में आमरण अनशन पर बैठे कनीय चिकित्सकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कनीय चिकित्सक एवं मेडिकल छात्र एवं छात्राओं ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक के लिए भूख हड़ताल किया।भूख हड़ताल पर बैठने वाले कनीय चिकित्सक और मेडिकल छात्र छात्राओं में (सूची सलंग्न) शामिल थे।उल्लेखनीय है कि कोलकाता के अभया कांड में न्याय और सुरक्षा के उचित व्यवस्था हेतु वहां के कनीय चिकित्सक अभी तक आंदोलन रत है और कनीय चिकित्सकों का एक जत्था पिछले 13 दिन से आमरण अनशन पर बैठा हुआ है,और कुछ चिकित्सको की स्थिति गंभीर हो गई है।इन संघर्षरत चिकित्सकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा पूरे भारत में सूर्योदय से सूर्यास्त तक के लिए कनीय चिकित्सकों के सूर्योदय से सूर्यास्त तक सामूहिक भूख हड़ताल के आह्वान के तहत इस सामूहिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया।सूर्यास्त के समय आईएमए बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ अभय नारायण राय एवं आईएमए गया शाखा के अध्यक्ष डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फलों का रस दे कर भूख हड़ताल समाप्त करवाया गया।इस अवसर पर आईएमए बिहार शाखा के उपाध्यक्ष डॉ एल एम सिंह,आईएमए गया के उपाध्यक्ष डॉ वी वी सिंह,डॉ. सूरज प्रकाश,डॉ.शिवम,डॉ. डिम्पल,डॉ गरिमा,डॉ. कुश , डॉ.प्रभात आस्तिक कुमार,आदित्य शर्मा,अपूर्व कृष्ण, कुणाल कुमार,प्रतीक राज,राज आर्यण,शाश्वत सुमन,सनोज,विक्रांत, अमित कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।
कोलकाता की घटना के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में मगध मेडिकल के डॉक्टर्स,विधार्थी एवं आईएमए गया के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से किया अनशन
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply