चरोखरी पंचायत में विशेष ग्राम सभा: अब पंचायत सरकार भवन से मिलेंगी आरटीपीएस सेवाएं

फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत में बुधवार को दोपहर 2:00 बजे एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव रंजीत कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस विशेष ग्राम सभा का उद्देश्य ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस (RTPS) सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने जानकारी दी कि अब ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज़ों के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये सारी सेवाएं अब पंचायत सरकार भवन में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रमोद कुमार ने आगे बताया कि इन सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए हर दिन पंचायत सरकार भवन में डाटा ऑपरेटर की उपस्थिति होगी। इसके अलावा, राजस्व कर्मचारी भी अब पंचायत सरकार भवन में ही बैठेंगे ताकि ग्रामीणों को उनकी सभी प्रशासनिक आवश्यकताएं स्थानीय स्तर पर ही पूरी हो सकें।

इस सभा में पंचायत सचिव रंजीत कुमार और मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

✍️  मनोज कुमार