नये एडम अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
गया।अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित 6 बिहार बटालियन एनसीसी कार्यालय में एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।बटालियन में अनेकों अतुलनीय कार्य किए महत्वपूर्ण योगदान दिए साथ ही प्रशासनिक कार्यवाही में भी अपना योगदान दिए।इस अवसर पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र)ने बटालियन परिवार के तरफ़ से स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दी गई तथा यह आशा के साथ विदा किया गया कि उनके जाने के बाद भी समय समय पर बटालियन परिवार को दिशा निर्देशित करते रहेंगे,तत्पश्चात”टी”पार्टी का आयोजन किया गया।6 बिहार बटालियन के तरफ से एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला को मोमेंटो और कुछ याद
स्वरूप उपहार भेंट किया गया।मौके पर एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि यहां पोस्टिंग होना गर्व की बात है क्योंकि यह धरती मोक्ष और ज्ञान की भूमि है मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि आप लोगों का जो प्यार मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा।मंच का संचालन 6 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल ने उनके कार्यकाल में बटालियन की उपलब्धियों,कार्यशैली, उनके प्रभावशाली नेतृत्व,बुद्धिमता,ईमानदारी,कैडेट्स एवं
बटालियन के सदस्यों के प्रति केयरिंग स्वभाव,नया सिखाने की दृढ़ इच्छा,प्रबंधन की कार्यकुशलता,मुस्कुराते हुए कड़वी बात को प्यार से बोल जाना,नेतृत्व करने का अंदाज जो कि मुर्दे में भी जान डालने की कला का व्याख्यान दिया।इन्होंने अपने कार्यकाल में बटालियन को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। वहीं 6 बिहार बटालियन के नये एडम ऑफिसर कर्नल विशाल शर्मा ने पदभार ग्रहण किया।मौके पर बटालियन के समस्त परिवार के द्वारा उन्हें स्वागत किया गया।
Leave a Reply