
रामपुर थाना क्षेत्र के गेबाल बिगहा बथान के समीप रहने वाली मानसिक रूप से अस्वस्थ 34 वर्षीय लीला उर्फ अनीता सिन्हा कुछ दिन से घर से लापता है। उनके परिजनों के द्वारा रामपुर थाना में गुमशुदा की प्राथमिक दर्ज कराई गई है।पहचान:- खादी उजाला रंग का कुर्ता एवं पैजामा पहनी हुई है।
पहचान:खादी उजाला रंग का कुर्ता एवं पैजामा पहनी हुई है।
गुमशुदा के परिवार का नाम और पता:- लीला और अनीता सिन्हा उम्र 34 वर्ष, विनय कुमार सिन्हा, पे0 शिवनंदन प्रसाद, घर गेबाल बिगहा बथान,थाना रामपुर,जिला गया। मोबाइल नंबर 8294410500
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती ने बताया कि इस गुमशुदा युवती की सूचना एवं खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। कहीं भी इस युवती पर नजर पड़े तो ऊपर दिए गए नंबर पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।
Leave a Reply