अपराधियों के खिलाफ सुनिश्चित हो रही त्वरित एवं सख्त कार्रवाई


वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया द्वारा मिशन अनुसंधान के तहत कांडो में त्वरित अनुसंधान पुर्ण करने हेतु निरंतर विभिन्न थानों का दौरा कर तथा कार्यालय में लंबित मामलों
की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान सभी लंबित बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए लंबित मामलों का निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दी जा रही है। एसएसपी के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा में तेजी लाई गई है,अधिकारियों द्वारा अनुसंधान को पूर्ण कर शीघ्र निष्पादन की कार्रवाई आईओ द्वारा कराया जा रहा है। एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बहुत सारे अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया है। इस सख्त अनुशासन और प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप,अगस्त माह में बड़ी संख्या में प्रतिवेदित कांडो की तुलना में काफी अधिक संख्या में कांडो का निष्पादन किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मिशन अनुसंधान के तहत मामलों का निष्पादन त्वरित एवं प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। जिससे अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है। न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आ रही है।