ग्रामीणों ने बेलागंज विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव,

बेलागंज।बिजली विभाग की मनमानी और आपूर्ति के समस्याओं को लेकर शनिवार को थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के बड़ी संख्या है ग्रामीणों ने बेलागंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय बिजली विभाग के कनीय अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की।घेराव का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के युवा नेता मो. शेरजहां,शाह उमैर,अबू बकर व मो.सद्दाम ने बताया कि घेराव की सूचना के बाद कनीय अभियंता सहित सभी अधिकारी कार्यालय से फरार थे।जेई के कार्यालय में नहीं रहने पर फोन से बात हुई व मांग पत्र सौंपा गया। जेई ने जल्द हीं समस्या के समाधान का भरोसा दिया है। वहीं
ग्रामीणों ने कहा कि बालापुर गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या बनी हुई है। जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से घरेलू उपकरण जल जाता है। जिससे जान माल का खतरा बना रहता है। साथ ही अधिक लोड के ट्रांसफार्मर की जरूरत है। मगर कई बार जानकारी देने के बाद भी जेई ने कोई कार्रवाई नहीं किया। ग्रामीण उमेश प्रसाद करण ने बताया कि समस्या की जानकारी देने के बाद भी समाधान को लेकर जेई नहीं आते हैं, मगर छापेमारी करने पहुंच जाते हैं। इससे गांव में दहशत बनता जा रहा है। वहीं भाकपा माले नेता मो. शेरजहां ने बताया कि बेलागंज जेई के रवैए के खिलाफ उपभोक्ताओं में काफी रोष है। समस्या के समाधान के बजाय जेई का ध्यान सिर्फ छापेमारी कर अवैध उगाही में लगा रहता है। जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर को लेकर भी काफी शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।घेराव में मो.दानिश,मो. शहरुद्दीन,राजकुमार पासवान,बृजमोहन ठाकुर,मो.ताजीम, जुनैद आलम,ज्ञानी देवी,मीना देवी,मो.साबिर,मोसाफिर पासवान,नाथूराम पासवान,मो.मोजम्मिल,बानो खातून,मो. ताज समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।