बेलागंज क्षेत्र के महान शिक्षाप्रेमी और अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक गुलाबचंद लाल अग्रवाल की 52वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से विद्यालय परिसर के गुलाब पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य मो इरफ़ान रियासत ने स्व अग्रवाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुलाबचंद बाबु ने इस विद्यालय के अलावा कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना करा कर इलाके में शिक्षा का दीप जलाने एतिहासिक काम किया था। जिसमें अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। इस विद्यालय में पुराने शैक्षणिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्यालय परिवार पूरा प्रयास कर रहा है। वही विद्यालय के छात्र रहे जदयू के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने कहा कि य़ह विद्यालय और गुलाबचंद बाबु हम सबों के लिए एक विरासत हैं। जिसे संजोए रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। लेकिन स्थानीय और सामाजिक स्तर पर इसके प्रति उदासीनता साफ दिख रही है। विद्यालय के सकारात्मक प्रयास में हम सबों को सहयोग रहेगा। नवंबर माह में विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ लोगों के विद्यालय के पुराने भवन में डिग्री और बीएड कॉलेज शुरू करने की मांग सरकार से की है। मौके पर संजय कुमार,सौरभ कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा,रविन्द्र कुमार, पप्पू कुमार,पंकज कुमार, टोनी गुप्ता,चुन्नु शर्मा राजेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply