गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक युवक का पैर ट्रेन से उतरते वक्त कट गया। युवक का ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल जाने से यह हादसा हुआ। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने तत्तपरता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल युवक की जान बचाते हुए एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। घायल मजदूर की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव निवासी शिव चरण यादव का पुत्र अरुण यादव के रूप में हुई है।
स्कूल से चावल चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ स्कूल के प्रभारी को पकड़ा था।
Leave a Reply