27 सितंबर को बंधुआ रेल फाटक बंद

27 सितंबर को बंधुआ रेल फाटक 3 घंटा पूरी तरह बंद रहेगा। वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। गया-कोडरमा रेलखंड के बंधुआ गांव के पास स्थित रेल फाटक बंद किया जाएगा। इस दिन रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग गुमटी के पास रेल पटरी का डीप स्क्रीनिंग और पैकिंग करेगा।

सड़क मार्ग के लिए बंधुआ मोड़ से सम्पर्क मार्ग का लोगों को इस्तेमाल करना होगा या फिर गया-नवादा मुख्य मार्ग होते हुए वजीरगंज के रास्ते लोगों को गंतव्य तक का अपना सफर तय करना होगा।

✍️संवाददाता:- मनोज कुमार