बेलागंज में चोरों ने मचाया आतंक, ज्वेलरी दुकान में सेटर उखाड़कर बेखौफ होकर किया चोरी।

बेलागंज।बीते रात बेलागंज के बेलाडीह में बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेटर उखाड़कर चोरी के घटना का का अंजाम दिया। चोरों ने ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रूपए नगद सहित लगभग 5 लाख के जेवरात की चोरी करने में सफल हो गया। वहीं चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना से पीड़ित दुकानदार बेलाडीह निवासी ऋषिकेश सोनी ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ऋषिकेश सोनी ने बताया कि सोमवार की देर रात हम अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। मध्य रात्रि में लगभग एक बजे रात्रि प्रहरी का काम करने वाला नेपाली बहादुर के द्वारा सूचना मिला कि आपके दुकान का सेटर उखाड़ा हुआ है। जब दुकान पहुंचा तो देखा सेटर उखाड़कर घटना का अंजाम दिया गया है। वहीं चोरों ने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान के सेफ में रखा पच्चास हजार रूपया नगद और लगभग पांच लाख के विभिन्न ज्वेलरी की चोरी कर ली है। घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना का अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है।