गया ।13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा राधा शांता कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी -Xlll कैंप का बुधवार को समापन हुआ ।इस समापन समारोह के पूर्व विभिन्न प्रशिक्षण तथा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बहुत ही शानदार कल्चर प्रोग्राम अतिथि गण और सभी कैडेट्स के सामने प्रस्तुति की गई।कल्चर प्रोग्राम के सभी कार्यक्रम की प्रस्तुति में बिहार राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया और आजकल समाज में जो विकृति मौजूद है जैसे पेड़ों को काटना, लड़कियों की शिक्षा का समस्या, करप्शन ,जैसे संवेदनशील विषय को दिखाया गया साथ ही उनके समाधान के लिए उपाय हमें जो करने हैं उनके लिए सभी कैडेटो को जागरूक किया गया ।सभी कार्यक्रम बड़े ही उत्कृष्ट थे और सभी कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम की खूब सराहना की।कैंप कमांडेंट कर्नल राजकुमार सिंह ने आज समापन संबोधन में बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने सभी ट्रेनिंग के उद्देश्य हासिल किए हैं ।हमने आपको हर प्रकार की ट्रेनिंग करवाई है जो आपको एक जिम्मेवार नागरिक बनने में मददगार साबित होगी जिसे आगे चलकर आप अपने राज्य ही नहीं पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे । इसके साथ ही सभी प्रतियोगिता में अव्वल आए कैडेटो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कैंप कमांडेंट ने सभी एएनओ पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ की काम की भी जमकर सराहना की ,साथ ही साथ इस वर्षा के मौसम में कैडेटो के मनोबल को भी खूब सराहा ।मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि सभी कैडेट्स पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान खूब परिश्रम किए हैं और बहुत ही धैर्य के साथ सभी कैंप कि गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।मौके पर एडम अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक,लेफ्टिनेंट कर्नल अनुप कुमार सुबेदार मेजर बिराज टोप्पो,सुबेदार राजेश सिंह, सुबेदार सधन राय,सुबेदार मिकी प्रसाद,बीएचएम संजय कुमार, सीएचएम विरेन्द्र यादव, हवलदार सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply