छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित अल्यूमीनियम फैक्ट्री में हुई घटना में फतेहपुर के दो मजदूरों कि मौत की खबर सुनकर बुधवार को सांसद प्रतिनिधि मंडल का एक शिष्टमंडल शोकाकुल स्वजन से भेंट कर दुख व्यक्त किया। शिष्टमंडल में सासंद प्रतिनिधि नंदलाल मांझी ने बताया कि मजदूरों के साथ हुई घटना बेहद दुखदाई है। टनकुप्पा प्रखंड के बहस पिपरा पंचायत के कथाडीह निवासी रामेश्वर मांझी 45 वर्ष एवं फतेहपुर प्रखंड के धरहरा खुर्द निवासी कर्णवीर मांझी की मृत्यु छत्तीसगढ़ की फैक्ट्री में हो गई है। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है। जो दुखद है। इस सम्बंध में सांसद प्रतिनिधि नंदलाल मांझी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलते हुए सदर एसडीओ से दूरभाष पर बात कर तत्काल गरीब परिवार को चिन्हित करते हुए सरकारी लाभ देने की बात कही।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अल्यूमीनियम फैक्ट्री में कंपनी की लापरवाही के कारण घटना घटी है। सुरक्षा के समुचित मापदंड को पालन नहीं करने के कारण आज असमय मजदूरों की मृत्यु हुई है। शिष्टमंडल में दिना मांझी,राकेश मांझी, राजेश मांझी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply