हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया

प्रखड क्षेत्र के मूसेपुर गांव के सज्जन मांझी की हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ता ने प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च खिजरसराय धूरा पर से प्रखंड मुख्यालय तक निकला गया। भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार में आए दिन हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाओ में वृद्धि हो रही है।नीतीश कुमार के सुशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है भाजपा,जदयू के राज में गरीब महादलित और महिला असुरक्षित है। मृतक के परिजनो को 20 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी तथा गिरफ्तारी की मांग की है।प्रतिरोध मार्च में आनंद कुमार प्रखंड सचिव, बच्चू सिंह, कैलाश मांझी,ललन मांझी , राजमंती देवी, ललिता देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।