मगध विश्वविद्यालय योगा साइंस विभाग में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

बोधगया।5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा साइंस विभाग मगध विश्वविद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। मौके पर योग शिक्षक डॉ सुबंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है।यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक, और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था।उन्होंने कहा कि गुरु के अंदर वह शक्ति है जो असंभव को संभव कर सकती है ज्ञान ही वह सागर है,जो बाटने पर बढ़ता है।शिक्षक दिवस पर स्कूलों,कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा जा सके।इस दिन, छात्र अपने प्यारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता दिखाने के लिए कई कार्यक्रम करते हैं।जिसमे योग विभाग के निदेशक डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा, योग शिक्षक डॉ सुबंस कुमार सिन्हा, तरुण,रवि,संजय,कौशल,दुर्गेश विकास सहित अन्य शामिल थे।