+2रामसहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर में एनसीसी बटालियन 27 के द्वारा एनसीसी कैडेट कोर यूनिट की स्थापना की अनुमति मिल गई है। कुछ दिन पहले एनसीसी के c o समादेशी पदाधिकारी अमोल एस पारकर के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था तथा उनके द्वारा विद्यालय को एनसीसी कैडेट्स कॉर्प खोलने के लिए सहमति जताई गई थी जिसका आदेश पत्र विद्यालय को प्राप्त हो गया है विद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम पांडेय को एनसीसी का केयर टेकर पधाधिकारी बनाया गया है उन्होंने यह बताया की वर्ग नवम में अध्यनरत छात्र इसमें शामिल होंगे इसके लिए 13 सितंबर को ऐक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन एनसीसी कैडेट के रूप में प्रशिक्षित होंगे तथा उन्हें सेना के बहाली में उनको इसका लाभ मिलेगा। एनसीसी की स्थापना पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों में उल्लास का महौल है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीतांशु कुमार ने प्रसनता व्यक्त हुए छात्रों को भाग लेने के लिए अपील किये।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply