गया अभियंत्रण महाविद्यालय में इस बार से चारों ब्रांच में एमटेक।

गया अभियंत्रण महाविद्यालय में इस बार से दो नए ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग में भी 18-18 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। जबकि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ब्रांच में इतने ही सीटों पर पिछले सत्र 2023-2024 से ही पढ़ाई चल रही है। प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा कि हम जब इस संस्थान में आए थे तब यह कार्य हमारे मुख्य लक्ष्यों में से एक था। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवम संस्थान के फैकल्टियों के अथक प्रयास से ये सफलता प्राप्त हुई है। बीसीईसीई बोर्ड द्वारा इन ब्रांचों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन मांग किया गया है। इसका रजिट्रेशन की तिथि एक नवंबर से छः नवंबर तक है जबकि काउंसलिंग की तिथि बारह नवंबर 2024 से है। नवनामंकित छात्रों को रहने के लिए संस्थान में हॉस्टल की सुविधा है।