नदी में डुबने से एक युवक की मौत

फतेहपुर थाना क्षेत्र के दोनैया गांव समीप तिलैया ढाढ़र बराज नदी में नहाने के क्रम में चमरुचक निवासी सेराज अंसारी का पुत्र शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू 18 वर्ष की मौत डूबकर हो गई। साथ में दोस्त भी नहाने गया थे। चारो दोस्त तैर कर निकल गये। लेकिन शहनवाज की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गया। शाहनवाज का पैर दलदल में फस गया था। शव पानी भरा सेटर खोलने के बाद पानी के बहाव के साथ बाहर निकला। घटना की जानकारी पाकर पुलिस एवं सीओ घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया है।