बोधगया।6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के नौवें दिन शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ चंद्र किरण जेनरल फिजिशयन ने कैडेटों को निरोग रहने की सलाह दी।डॉ चन्द्र किरण ने कैडेटों के स्वास्थ्य की जांच की।इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र),एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला, सुबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल मौजूद थे।डॉ चन्द्र किरण ने कैडेटों को शरीर की संरचना की चर्चा करते हुए बताया कि ब्लड,ऑक्सीजन,पानी,पोषक आहार,शुद्ध वातावरण और योग क्रिया का मानव शरीर को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण योगदान है।किसी अंग के कार्य की क्षमता प्रभावित होने पर शरीर में अनेक बीमारियां हो जाती हैं।कैडेटों को एनीमिया के बारे में जानकारी दी गई।एनीमिया के लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं और कुछ लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।आमतौर पर एनीमिया के लक्षण तब दिखायी देते हैं जब आपके शरीर की
कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है,इसमें निम्न कारण शामिल होते हैं:जैसे कमजोरी और थकान त्वचा का रंग सफ़ेद या पीला होना त्वचा में रूखापन और आसानी से नील पड़ना,अनियमित दिल की धड़कन और सांस लेने में कठिनाई,जीभ में छाले होना चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना,हाथ और पैर ठंडे होना,सिर दर्द आदि महिलाओं में गर्भावस्था के समय खून की कमी होने के कारण एनीमिया होने का खतरा अधिक होता है। वहीं ह्यूमन पेपिलोमा वायरस जो आम तौर पर त्वचा या श्लेष्म झिल्ली की वृद्धि का कारण बनता है।मानव पेपिलोमा वायरस की 100 से अधिक किस्में हैं।उसके दुष्प्रभाव और बचने के उपाय तथा टीकाकरण के बारे में तथा कैडेट के मन में बीमारी संबंधी भ्रम को दूर किया गया।अंत में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र),एडम अधिकारी एमके शुक्ला ने डॉक्टर चंद्र किरण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
Leave a Reply