ब्रिगेडियर राम नरेश ने 6 बिहार बटालियन एनसीसी के सीएटीसी कैंप का किया निरीक्षण

बोधगया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा निगमा मोनिस्ट्री मे आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप-IX का गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके अलावा ड्रील,कम्पास, राइफल ड्रील,भोजनालय,आकस्मिक सेवा सहित अन्य चीजों को देखा।कैंप कमाण्डेंट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र),एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला व सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल ने उनकी आगवानी की।ब्रिगेडियर ने शिविर में बनाए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। ब्रिगेडियर राम नरेश ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन किया कैडेटों के अनुशासन को देखा और कैडेटों के साथ बातचीत की।इस दौरान अपने संबोधन में ब्रिगेडियर राम नरेश कहा कि इतिहास में पढ़ा और देखा कि बिहार के महानता की झलक इन बच्चों की आंखों में दिखाई देता है।एनसीसी गतिविधियों और चरित्र और मूल्यांकन को आकार देने में एनसीसी के महत्व के बारे में जानकारी दी।उन्होंने अपने कैडेटों में नेतृत्व के गुण और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की।