चरोखरी पंचायत एवं सलैया कला पंचायत में राशनकार्ड वितरण किया गया।

फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में 56 राशनकार्ड एवं सलैया कला पंचायत के भवन में 53 राशनकार्ड शिविर लगाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड का वितरण बीडीओ राहुल कुमार रंजन,कार्यपालक सहायक आमिर हसन मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार के हाथों किया गया। मौके पर अधिकारियों ने लाभको को राशन कार्ड के महत्व एवं उससे प्राप्त होने वाली लाभ के बारे में बताया। बीडीओ ने बताया कि चरोखरी पंचायत में कूल 56 लोगो का राशन कार्ड बनाया गया है। वही सलैया कला पंचायत में 53 राशन कार्ड बनाया गया। सभी लाभुकों के बीच राशनकार्ड कार्ड वितरण कर दिया गया। इस मौके पर मनीष कुमार सिन्हा,पप्पू कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।