नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत, गांव में छाया मातम

खिजरसराय प्रखंड के पंचमहला गांव के समीप फल्गु नदी पार करने के क्रम में 18 वर्षीय युवक की मौत नदी डुबने से हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान पचमहला गांव निवासी गोरख चौधरी के पुत्र 18 वर्षीय मुनानी चौधरी के रूप में की गई है। घटना की सुचना पर स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए बोले पर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए बोले। अधिक जानकारी आगे दि जाएगी।