फतेहपुर में कार्यरत बीपीएससी शिक्षिका की हृदयघात से मौत।

फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय यशपुर की शिक्षिका अंजली कुमारी की मौत मंगलवार की रात में हृदयघात से चिकित्सा के दौरान हो गई।शिक्षिका बीते मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने पर नूतन नगर गया स्थित घर पहुंची। घर पहुंचने पर पति से सीना में दर्द की बात बताई। पति अध्यापिका को तत्काल उसी हालत में शहर में इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गया। रात में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना बुधवार की सुबह में प्रखंड के शिक्षको में तेजी से फैली। घटना को लेकर शिक्षक संघ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया। संघ के अध्यक्ष रवि शंकर ने अध्यापिका के स्वजनों से मोबाइल पर बात करते हुए घटना की जानकारी लिए। साथ ही दुख व्यक्त करते हुए संतावना दिए। मृत अध्यापिका कि आत्मा की शांति के लिए सभी विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखा गया। बीते एक सप्ताह में दो शिक्षका व एक शिक्षक की मौत हो चुकी है।