परैया प्रखण्ड क्षेत्र के परैया खुर्द पंचायत के ग्राम मोबारकपुर में दिन बुधवार को वज्रपात गिरने सें हुई मौत मृतक कि पहचान मोबारकपुर निवासी सुनील सॉव के पत्नी शान्ति देवी से पहचान हुई है ग्रामीण महिला द्वारा बताया गया कि चार महिला धान रोपने के लिए गई थी ज़ब रोपनी के काम कर रही थी तो हल्का वर्षा हुई उसी बीच जोरो सें आसमान में बिजली कड़की बिजली के कड़क सुनकर सभी महिला छुपने के लिए ईधर-उधर भागने लगी चार महिला में सें तीन महिला एक ओर भागी औऱ एक महिला दूसरे तरफ भागी सोची कि दौड़कर किसी तार बृक्ष के नीचे छिप जाऊँगी लेकिन भागते समय वज्रपात उसी महिला पर गिर गई जिस सें सर का बाल उड़ गई औऱ महिला का मृत्यु हो गई उसी महिला में एक महिला गुड़िया देवी हदस से डर कर गिर गई जिस सें हालत-बेहालत हो गई उस महिला का ईलाज परैया सामुदायिक केंद्र में चल रहा है वही मृतक को परैया थाना के एस.आई इम्तेयाज एवं ए.एस.आई कृष्णा कुमार गुप्ता अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद हिन्दू – रीति रिवाजो के साथ परैया में अन्तिम दाह-संस्कार किया जाऐगा इस घटना के खबर पाकर प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नरायण,परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार,पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह को मिली जिसे सुनकर शोक व्यक्त किया.
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply