9 बाइक समेत 1400 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को फतेहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार को फतेहपुर पुलिस ने 9 बाइक समेत भारी मात्रा में शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पीएसआई रविकांत कुमार व पीएमआई राजेश यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के संदेश्वर गांव के समीप से 9 बाइक समेत 1400 लीटर देसी शराब जब्त कर थाना लाया गया। मौके पर से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। झारखंड से शराब तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर आशीष कुमार बगैय गांव के रहने वाले हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।