टनकुप्पा में विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीएम को लिखा पत्र

टनकुप्पा प्रखंड में बीते दो माह से विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जिलाधिकारी के पास पत्र लिखा गया है। पत्र में डीएम को बताया गया कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण टनकुप्पा प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लोड शेडिंग से अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं ब्रेकडाउन की समस्या उतपन्न होते रहती है। इस समस्या से क्षेत्र की जनता लंबे समय से जूझ रहा है। टनकुप्पा पावर हाउस को बोधगया से अमरा होते हुए 33 हजार पावर आपूर्ति की जाती है। टनकुप्पा में रेलवे लाईन के उत्तरी दिशा में कृषि कार्य के लिए एक सर्किट तार लगाया गया है। उसी केबल में घरेलू विद्युत आपूर्ति की जाती है। जो नियम संगत नहीं है। इससे बराबर ब्रेकडाउन की स्थिति उतपन्न होते रहती है। बीते सप्ताह टनकुप्पा प्रखंड की जनता टनकुप्पा बाजार को बंद कराते हुए पावर हाउस के पास प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को वजीरगंज सहायक अभियंता अमित कुमार आकर समझाते हुए बिजली में सुधार लाने का आश्वाशन दिए थे।