निजी जमीन पर सरकारी कार्य को रोक लगाने की मांग

टनकुप्पा प्रखंड के आरोपुर पंचायत के नावागढ़ टोला चामुखप निवासी राजदेव यादव ने बीडीओ अलीशा कुमारी को पत्र देकर निजी जमीन पर सरकारी काम को रोकने की मांग किया है। आवेदक आवेदन में लिखा है कि मेरी रैयती जमीन खाता संख्या 115 एवं प्लाट नम्बर 666 पर सरकारी भवन का निर्माण बिना किसी सूचना को संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है। बीते एक वर्ष से मेरी जमीन पर सरकारी कार्य कराने का प्रयास चल रहा है। आवेदक ने बताया कि मामले की जांच के लिए लोक शिकायत, बीडीओ, सीओ सहित थाना में रोक लगाते हुए जांच करने का मांग किया है। बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि उक्त मामले को जांच कराया जा रहा है। मेरे रीजन में कोई योजना उक्त गांव में कराने के लिए किसी संवेदक को नहीं दिया गया है। जांच के लिए बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवेदक को उचित फैसला दिया जाएगा।