12 मवेशी को फतेहपुर पुलिस ने किया बरामद

फतेहपुर पुलिस ने पशु तस्करी की सुचना पर रविवार की शाम छापेमारी कर 12 मवेशी को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि बरहोरिया गांव के पास पशु तस्करोंके द्वारा तस्करी के लिए भारी मात्रा में मवेशी जमा किया जा रहा है। सुचना के आलोक में एसआई  हरेंद्र कुमार, एएसआई जफर आलम, एएसआई चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल को भेजा गया। मौके पर 12 मवेशियों को एक ही रस्सी में कतारबद्ध तरीके से बंध कर रखा हुआ था। पुलिस ने सभी मवेशियों को पकड़ कर फतेहपुर थाना लेकर आयी। वहीं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में तस्करों की पहचान में पुलिस जुटी हुई हैं‌ वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तस्करों के द्वारा मौके पर चार कनेक्टर मवेशियों की तस्करी के लिए लाया गया था पर पुलिस आने की भनक लगते ही मौके से तस्कर कंटेनर लेकर फरार हो गए।