टनकुप्पा प्रखंड में रेलवे लाइन के पूर्वी छोर में बिजली की समस्या को लेकर दुकानदारों ने दुकान को बंद रखा एवं हजार की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो माह से बिजली कार्यालय में पदस्थापित जेई एवं लाइन मैन की लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति सही से नहीं कर रहा है। कई बार सम्बंधित अधिकारी से समस्या का निदान करने के लिए मौखिक एवं लिखित आवेदन देकर थक गए। बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं होने पर स्वतः प्रखंड की जनता आंदोलन किया एवं दुकानदारों ने दुकान बंद रखा। बीते कई माह से भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग रात जागकर बिताने को मजबूर है। इसके अलावे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। पूर्वी छोर पर प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल, विद्यालय, डाकघर, बैंक आदि संचालित है। इन जगहों पर बिजली की समस्या से सभी कार्य प्रभावित हो रहा है। बिजली कार्यालय का घेराव की सूचना पाकर वजीरगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुने। अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि अब आप सभी को नियमित बिजली मिलेगी। वर्षात में तकनीकी खराबी आने से व्यवधान उतपन्न हुआ होगा। उसे ठीक कर लिया गया है। अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण सन्तुष्ट होकर प्रदर्शन को समाप्त किया। प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद सिंह, झलक सिंह, शौरभ कुमार सिंह, सचिन सिंह, नरेश वर्मा, सरपंच भानु प्रताप सहित अन्य लोग थे।
टनकुप्पा में बिजली समस्या को लेकर दुकानदारों ने किया दुकान बंद एवं ग्रामीणों ने पावर हाउस के पास किया प्रदर्शन
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply