1878 पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

23 लाख से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का रखा लक्ष्य

जनवितरण प्रणाली दुकान पर आधार, राशन कार्ड तथा मोबाइल ले जायें गया,18जुलाई:आयुष्मानभारत कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।जिला में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत गरीब राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा हैसभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए बीडीओ तथा मार्केटिंग आॅफिसर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनावायेंआयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट जिला को प्रतिवेदित करेंगेयह बातें जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गरीब राशनकार्डधारियों का कार्ड बनें और उनमें इसके बारे में जागरूकता लायी जाये ताकि अधिक से अधिक कार्ड बन सकेंबीडीओ तथा एमओ को निर्देश दिया कि जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सात बजे से काम प्रारंभ हो जाना चाहिए। आयुष्मान भारत के इस विशेष अभियान के लिए आशा, जीविका और आंगनबाड़ी के कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाने का काम करें। सभी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक और जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें।

1878 जनवितरण प्रणाली दुकान हुए टैग:

जिला में 18 जुलाई से जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत हो गयी है। यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। डीपीसी जय अनुराग ने बताया कि वर्तमान में जिला में कुल 34,07,516 आयुष्मान कार्ड लाभार्थी को चिन्हित किया गया हैं जिसमें अब तक कुल 11,02, 142 आयुष्मान कार्ड निर्गत किया चुका है। इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 23,05,374 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष अभियान के तहत जिले के चिन्हित एक हजार 878 जनवितरण प्रणाली दुकानों को टैग किया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कागजात: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा मोबाइल लेकर जायें। यह वे जरूरी कागजात हैं जिसकी वहां जरूरत होती है। इसके लिए अपने क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक तथा जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर से संपर्क करें।

विशेष अभियान में लक्षित लाभार्थी:

मोहनपुर 81360,डोभी 69024,बाराचट्टी 69413, गुरुआ 88283,खिजरसराय 88942,अतरी 47633, बेलागंज 87713,मानपुर 72429,कोंच 99770,आमस 54605, गुरारू 71120,वजीरगंज 108339,नीमचक बथानी 46865,परैया 51393,टनकुप्पा 65460,फतेहपुर 114594,बोधगया 131312,टिकारी 133938,बांकेबाजार 76958,इमामगंज 125134,शेरघाटी 90644,मोहड़ा 64176,डुमरिया 91591,गया सदर 291552

इतने पीडीएस दुकानों पर लगेगा कैंप:

आमस 52,अतरी 29,बांकेबाजार 68,बाराचट्टी 72,बेलागंज 70,बोधगया 81,डोभी 64,डुमरिया 112,फतेहपुर 89,सदर प्रखंड 81,गुरारू 56,गुरुआ 85,इमामगंज182,खिजरसराय 82,कोंच 73,मानपुर 65,मोहनपुर 89,मोहड़ा 41,नीमचक बथानी 43,परैया 45,शेरघाटी 146,टनकुप्पा 58,टिकारी 115,वजीरगंज 80।