चार दिनों से बिजली बाधित रहने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर प्रखंड के बराटाड़ गांव में बीते चार दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। चार दिन से बिजली सेवा बाधित रहने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर स्टेट हाइवे 70 से सटे बाराटाड़ मोड़ के पास टायर जलाकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रकट किया। सड़क जाम की खबर पाकर फतेहपुर पुलिस स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। पुलिस ने मौके पर बिजली विभाग के जेई से मोबाइल पर बात कर अविलम्ब ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिए। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया बीते चार दिनों से ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दिया गया। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। ग्रामीण अंत मे थक हारकर बिजली विभाग के प्रति विरोध प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद विभाग की टीम आकर ट्रांसफार्मर को उतारकर ले गया है। जेई ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। विभाग को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए मांग किया गया है।