बाइक सवार बदमाशों महिला से दो लाख रुपया झपटा मारकर ले भागा।

बेला टिकारी मार्ग पर अग्रवाल उच्च विद्यालय के समीप एक महिला से दो लाख रुपया मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपटा मार लेकर भागने में सफल रहा। उक्त महिला अपने बेटी के शादी हेतु बैंक से पैसा निकाल अपने गांव सिंघौल जा रही थी। थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव निवासी देवमंती देवी अपने दामाद रवि कुमार के साथ सोमवार को दोपहर बाद बेलागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा से दो लाख रुपए की निकासी कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रही थी। लौटने के दौरान उक्त महिला एक थैली में रुपया ले मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी। उसी दौरान बेला टिकारी सड़क मार्ग पर अग्रवाल उच्च विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपटा मार रूपये भरा थैली छीन कर गया की ओर भागने में सफल हो गया। पीड़ित महिला ने बतायी कि आज बेटी के फलदान जाना था जिसके लिए बैंक से रुपया निकाल घर लौट रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने रुपया छीन लिया। थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।जिसके आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है