अलीपुर पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अलीपुर पुलिस ने अलग-अलग मामले के दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के केसपा गांव के समीप से चोरी के बाइक के साथ प्रिंस कुमार उर्फ समर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया। वही 50 किलो गेहूं एवं एक मोबाइल के साथ थाना क्षेत्र के केसपा गांव से अशोक मांझी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अशोक मांझी ने पुछताछ में बताया कि श्याम सुंदर कुमार के घर से रात्रि में 50 किलो गेहूं चोरी किए। वहीं राहुल कुमार सरपंच पति के घर से एक मोबाइल फोन चोरी किए हैं। पूछताछ के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है।