एसडीओ ने फतेहपुर में किया समीक्षा बैठक

फतेहपुर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन मे सदर एसडीओ किशलय श्रीवास्तव के द्वारा प्रखंड के सभी योजना जैसे नल-जल, गली-नली, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, सरकारी जमीन चिन्हित, जमीनी विवाद आदि की समीक्षा बैठक कि. बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन शास्त्री, पीओ मनरेगा दीपू कुमार,थाना से ओम शंकर ओझा, सभी पंचायत सचिव,सभी राजस्व कर्मचारी और सभी विकास मित्र शामिल हुए। बैठक मे एसडीओ ने सरकारी जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट भेजनें, बालू की अबैध खनन की निगरानी करने, बंद पड़े नल-जल को ठीक करने, अपूर्ण नल जल को पूर्ण करवाने,राशनकार्ड का आवेदन को जल्द से जल्द जाँच कर जमा करने और सामाजिक सुरक्षा की जांच कर पेंशन दिलवाने का निर्देश दिया। राशनकार्ड और सामाजिक सुरक्षा योजना का प्राप्त आवेदनों को सूक्ष्मता एवं सही से जाँच कर लाभ दिलवाने और अपात्र श्रेणी के आवेदको का आवेदन को अस्वीकृत कर प्रतिवेदित करने का भी निदेश दिया गया।