गया। फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 आंगनबाड़ी केंद्र सिमराटाड़ कोड संख्या 41 में आंगनवाड़ी सेविका की बहाली के लिए आयोजित विशेष आमसभा आज विवाद के कारण स्थगित कर दी गई। ग्रामीणों और आवेदकों ने महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी पर पोषक क्षेत्र का गलत मैपिंग करने का आरोप लगाया। एक आवेदिका के पति मनोज कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इस मुद्दे पर पांच आमसभाएं हो चुकी है। लेकिन गलत मैपिंग के कारण बहाली प्रक्रिया अटकी हुई है। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 को भी इसी कारण से आमसभा रद्द की गई थी।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर आज की आमसभा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक महीने के बाद पोषाक क्षेत्र का पुनः मैपिंग किया जाएगा और उसके बाद आमसभा बुलाई जाएगी।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि आंगनवाड़ी सेविका बहाली प्रक्रिया में संबंधित वार्ड की जातीय जनसांख्यिकी का विशेष महत्व होता है।
इस अवसर पर सांख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार, फतेहपुर थाना के अपर थाना प्रभारी ओमशंकर ओझा भी उपस्थित थे।
Leave a Reply