कल और परसो नौ घंटे बंद रहेगा पहाड़पुर रेलवे क्रासिंग

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर स्टेशन के किलोमीटर 437/21-23 रेलवे क्रासिंग के पास कल (गुरुवार) एवं परसो (शुक्रवार)को सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रखा जाएगा। रेल पथ के अधिकारी द्वारा बताया गया कि रेलवे क्रासिंग के पास अप एवं डाउन रेल लाइन की ट्रैक पर मशीन द्वारा गहरी खोदाई एवं भराई की जाएगी। इस कारण  पहाड़पुर रेलवे क्रासिंग (समपार ) नौ घंटे तक बंद रहेगा रेलवे फाटक बंद रहने पर किसी प्रकार से लोगो द्वारा व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसे देखते हुए रेलवे विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता इसके अलावे बोधगया, टनकुप्पा एवं गया जाने वाली सड़क से संपर्क है। सुबह नौ से शाम छह बजे तक रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से लोगो के बीच आवागवन में समस्या उतपन्न हो जाएगी। बड़ा एवं छोटा वाहन बिल्कुल समपार को पार नहीं कर पाएगा।