समाजसेवियों ने छात्र को किया श्रधांजलि अर्पित

उतरी लोधवे पंचायत के लोधवे निवासी एवं समाजसेवी सतेंद्र मालाकर के बड़े पुत्र अभियान सैनी के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोग एवं समाजसेवियों ने याद करते दो मिनट का मौन रखा। साथ ही चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया। अभियान कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। छुट्टियों में घर आया था। बीते 17 जून की सुबह घर मे बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अभियान की मां रूपा कुमारी मध्य विद्यालय दर्शनडीह में प्रधानाध्यपक पद पर कार्यरत है। श्राद्ध सह श्रधांजलि सभा में मुखिया अभय कुमार, पूर्व प्रमुख अरुण दादपुरी, विजय पासवान लोजपा नेता एवं बोधगया विधानसभा प्रत्यासी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, मुन्ना पांडेय, नागेन्द्र यादव पूर्व जिला पार्षद, विन्देश्वरी यादव प्रखंड राजद अध्यक्ष, सूचित कुमार शिक्षक सहित अन्य उपस्थित हुए।